प्रवेश प्रक्रिया एवं नियमावली
महाविद्यालय के सभी कक्षा में प्रवेश, प्रवेश समिति की संस्तुति तथा अनुशासनाधिकारी की सहमति और प्राचार्य के अनुमोदन के बाद किया जायेगा |
किसी कक्षा में प्रवेश के लिए महाविद्यालय द्वारा स्वीकृत एवं निर्गत करना होगा | आवेदन पत्र महाविद्यालय काउन्टर से निर्धारित मूल्य पर प्राप्त किया सकता हैं |
किसी भी कक्षा में विश्वविद्यालय/प्राचार्य निर्धारित सीट एवं तिथि तक ही प्रवेश हो सकता हैं |
किसी भी कक्षा में प्रवेश के लिये कोई भी छात्र अपने अधिकार के रूप में किसी प्रकार का दावा नहीं कर सकता |
छात्र/छात्रा को प्रारम्भ में ही भलीभांति सोच समझकर विषय/कक्षा/संकाय का चयन करना चाहिए क्योकि बाद में परिवर्तन की अनुमति नहीं दी जायेगी |
यदि किसी छात्र ने किसी कक्षा के प्रथम खण्ड की परीक्षा व्यक्तिगत परीक्षार्थी के रूप में उत्तीर्ण की हैं तो उसका प्रवेश अगले खण्ड में संस्थागत विद्यार्थी के रूप नहीं हो सकता हैं |
कला संकाय में प्रवेश मेरिट के आधार पर किया जाता हैं |
बी. ए. तृतीय वर्ष में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत कर प्रवेश लेना अनिवार्य हैं | अंक पत्र प्राप्त होने के १० दिन के अन्दर अगली कक्षा में प्रवेश लेना होगा |
विश्वविद्यालय के किसी भी महाविद्यालय के स्थानातरित/अनुत्तीर्ण अभ्यार्थियों का प्रवेश सम्भव नहीं हैं |
यदि छात्र प्रवेश प्राप्त करने के पश्चात समस्त देय शुल्क निर्धारित तिथि तक महाविद्यालय कार्यालय में जमा नहीं करेगा तो उसका नाम पंजिका से काट दिया जायेगी |
यदि विद्यार्थी सत्र के मध्य अध्ययन छोड़ना चाहता हैं तो उसे लिखित सूचना प्राचार्य एवं विभागाध्यक्ष को देकर सम्पूर्ण देय राशि कार्यालय में जमाकर अपना नाम पंजिका से कटा लेना होगा |
किसी छात्र/छात्रा द्वारा किसी अध्यापक/कर्मचारी के साथ अशोभनीय व्यवहार करने पर एवं किसी प्रकार के अनुशासनहीनता में दोषी पाए जाने पर उसके विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी |
प्रवेश हेतु योग्यता प्रदायी पूर्व परीक्षा 45 /50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं | अनुसूचित/अनुसूचित जनजाति के लिए उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं
किसी भी छात्र/छात्रा का प्रवेश/पुनः प्रवेश महाविद्यालय के प्राचार्य के निर्णय पर निर्भर हैं तथा बिना कोई कारण बतायें किसी छात्र/छात्रा का प्रवेश अस्वीकार करने का पूर्ण अधिकार सुरक्षित है |
प्रवेश आवेदन पत्र भरा पूर्ण हुआ तथा निम्न दस्तावेज संलग्न होना चाहिए अन्यथा प्रवेश निरस्त माना जायेगा |