राष्ट्रीय सेवा योजना -
भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मन्त्रालय के युवा कार्य विभाग के सौजन्य से महाविद्यालय में इस योजना की एक इकाई 2009-10 से संचालित है | जिसका प्रमुख उद्देश्य शिक्षा के साथ राष्ट्र-सेवा है |
समय-समय पर राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से शिविर लगाकर वृक्षारोपण, मलिन बस्तियों की सफाई एवं मार्ग निर्माण जैसी सार्वजनिक हित के कार्य किये जाते है | इस योजना कार्यालय में सहभागिता के इच्छुक छात्रों को महाविद्यालय में प्रवेश पाने के बाद निर्धारित आवेदन-पत्र भर कर राष्ट्रीय सेवा योजना में जमा करना होगा |
इकाई में प्रतिवर्ष छात्र का चयन साक्षात्कार के आधार प़र एक समिति द्वारा किया जाता है जिससे केवल स्नातक स्तर के छात्र ही सदस्य (स्वयं सेवक) चुने जाते है | प्रथम एवं द्वितीय वर्ष में 120-120 घंटे सार्वजनिक सेवा कार्य करने वाले छात्रो को दो वर्षो की अवच्छित सदस्यता अवधि पूरा करने पर प्रमाण पत्र दिए जाते है |